अदालत राजनीति का- कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला और रामनाथ यादव सपा जिला महासचिव में जमकर हुई बहस

अदालत राजनीति का- कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला और रामनाथ यादव सपा जिला महासचिव में जमकर हुई बहस
गोरखपुर –सहजनवा गोरखपुर जिले की सहजनवा तहसील क्षेत्र के सेरेमनी मैरिज लांन में आयोजित कार्यक्रम अदालत राजनीति का, डिबेट कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महेंद्र नाथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सराहना की और काहे की अभी आगे संगठन एवं पत्रकारों की समस्याओं की उपलब्धियां के लिए लड़ाई लड़ने के लिए आप लोग तैयार रहे ,दूसरे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग
के डॉक्टर संजय निषाद उपस्थित रहें। निषादों के मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर संजय निषाद सहजनवा की जनता की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए जनता को आश्वासन दिए। वही विधायक प्रदीप शुक्ला और रामनाथ यादव, जिला महासचिव सपा, के बीच जमकर बहस हुई। इस कार्यक्रम में एक से एक धुरंधरों ने दूसरे के साथ सवाल जवाब किया। क्षेत्रीय एवं मंडलीय सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहे।
विधायक प्रदीप शुक्ला ने विकास के बारे में ढेर सारे काम गिनाए, जबकि रामनाथ यादव ने सड़क का सवाल उठाया और कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है न कि धर्म से ,उन्होंने कहा कि जनता को उनका हक नहीं मिल रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। क्षेत्रीय मुद्दों पर बहस हुआ।सपा के जिलामहासचिव ने कहा की गीडा की तमाम समस्याएं सर्किल रेट जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जो यहां की जनता का ज्वलंत समस्या एवं मजदूरों के शोषण की समस्या जो 8 घंटे काम करने की बजाय
12 घंटे काम करते
हैं। इन समस्याओं पर फोकस किया।
रामनाथ यादव ने कहा कि सहजनवा की जनता राख के प्रदूषण से त्रस्त है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब तक जनता इस समस्या का सामना करेगी। विधायक प्रदीप शुक्ला ने जवाब दिया कि राख की समस्या में सुधार हुआ है, लेकिन जनता को भी इसके लिए तैयार रहना होगा।
कार्यक्रम में पहुंचे निषाद पार्टी के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई सहजनवा की
सराहना की और आम जनमानस की समस्याओं को कम करने की बात कही।
तथा यहां की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए भी जनता कोभरोसा दिलाया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहजनवा उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकारिणी के लोग उपस्थित होकर सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं की तारीफ की और उनका स्वागत किया। उन्होंने आए हुए प्रधान और सम्मानित प्रतिनिधियों को यथा उचित सम्मान में अंग वस्त्र और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में ग्रा,फ,ए,के निम्न पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष हरगोविंद चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेचन शर्मा, वरिष्ठ महामंत्री प्रधान प्रवासी, संगठन मंत्री संत राज यादव विवेक पांडे, राजीव चतुर्वेदी ,डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा आदि सभी कमेटी के सदस्यों ने मौजूद होकर भरपूर सहयोग किया।
यह कार्यक्रम न केवल राजनीतिक नेताओं के बीच बहस का मंच था, बल्कि आम जनमानस की समस्याओं को भी उजागर करने का एक अवसर था। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों कीभूमिका ने इस कार्यक्रम को सराहनीय एवं महत्वपूर्ण बना दिया।