बोलोरो की ठोकर से भैंस की मौत !

बोलोरो की ठोकर से भैंस की मौत !
धनघटा, संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के बंसवारी गांव के निकट रविवार की देर शाम बोलोरो की ठोकर से भैंस की मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। घटना के बाद बोलोरो चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बंसवारी गांव स्थित आरा मशीन के निकट राम जानकी मार्ग पर सिकरीगंज की तरफ से रही तेज रफ्तार बोलोरो ने सड़क पार कर रही भैंस को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद मौके पर ही भैंस की मौत हो गयी। भैंस बंसवारी गांव निवासी राधे यादव पुत्र राजदेव यादव की थी। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी। इस बीच मौका पाकर चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना बंसवारी गांव पुलिस चौकी को दे दी गयी है।