क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सुनाया अपना दुखड़ा।

क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सुनाया अपना दुखड़ा।
ब्यूरो रिपोर्ट – के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को ग्राम दशावा पोस्ट बाजार टप्पा उजियार परगना मगर पूर्व तहसील खलीलाबाद विकासखंड सिमरियावा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को क्षतिग्रस्त हुई सड़क को लेकर एक लिखित ज्ञापन दिया।
आपको बताते चले की जलालुद्दीन ग्राम दशावा निवासी ने मीडिया को बताया कि दशावा चौराहे से पक्की सड़क से लेकर पूर्व शिव मंदिर तक रोड काफी क्षतिग्रस्त और टूट गई है जिससे प्रार्थी गण एवं गांव जवाहर के लोग तथा छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और गड्ढा युक्त हो गया है जिससे कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, और अभी बरसात का समय चल रहा है बारिश होने पर सड़क की गद्दे पानी से भर जाती हैं।
जिससे लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि कहां पर गड्ढा है या सड़क जो की काफी दुर्घटना पूर्ण जगह हो गया है।
अतः ग्राम दशावा चौराहे से लेकर पूर्व शिव मंदिर तक रोड को बनाने की अत्यंत आवश्यकता है जो कि न्याय संगत है।
ज्ञापन देते समय राजा दशरथ, अनिल कुमार, राजू कुमार, गंजी प्रसाद इमरान ,अहमद, राजकुमार, सूर्यभान, मोहम्मद अंसार, अशरफ ,बबलू ,मोहम्मद इब्राहिम, समसुल हक, शमसुद्दीन, शाद अहमद शत्रुघ्न, रमेश चंद, बबलू कुमार आदि लोग मौजूद रहे