संत कबीर नगर – बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत !

बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत !
खाजो गांव के पास राम जानकी मार्ग पर हुआ हादसा !
धनघटा- संतकबीर नगर!
राम जानकी मार्ग पर मंगलवार के दोपहर खाजो चौराहे के पास बोलोरो गाड़ी के चपेट में आने से साइकिल सवार 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। हादसे के बाद बोलोरो सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि बोलेरो में सवार किसी को चोट नहीं आई।
धनघटा क्षेत्र के भरतपुरा गांव निवासी 70 वर्षीय दयाराम चौहान साइकिल से खाजो चौराहे पर गए हुए थे। जब वह चौराहे से थोड़ा आगे बढ़े तो धनघटा से सिकरीगंज की ओर जा रही बोलेरो पीछे से उन्हें अपने चपेट में लेते हुए आगे जाकर गड्ढे में पलट गई। इधर गंभीर रूप से घायल दयाराम चौहान को लेकर लोग सीएचसी मलौली पहुंचे। जहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दयाराम के बेटे श्याम नारायण ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टर ने पिताजी को मृत्यु घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वृद्ध की मौत होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।