अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए मतदाता 25 जुलाई तक भर सकते हैं गणना प्रपत्र

0

अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए मतदाता 25 जुलाई तक भर सकते हैं गणना प्रपत्र !

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद

 आज का भारत लाइव

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान !

बहराइच 21 जुलाई

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत ऐसे मतदाता जो अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए हैं, उनके द्वारा आनलाइन माध्यम से अथवा परिवार के सदस्यांे के सहयोग से 25 जुलाई 2025 तक गणना प्रपत्र भरे जा सकते हैं। अस्थाई रूप से बिहार से बाहर गये हुए मतदाता अपने मोबाइल फोन, वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन अथवा ईसीआईएनईटी एैप के माध्यम से आनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्री-फील्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यम से बीएलओ तक भेज सकते हैं या परिवार के सदस्य के माध्यम से बीएलओ को प्रेषित कर सकते हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरते समय 11 दस्तावेज़ों में से कोई दस्तावेज़ संलग्न किया जा सकता है। दस्तावेज़ के तौर पर किसी भी केन्द्रीय/राज्य सरकार/पीएसयू के नियमित कर्मचारी/पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र या पीपीओ, 01 जुलाई 1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/बैंक/ डाकघर/एलआईसी/पीसीयू द्वारा जारी कोई दस्तावेज, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (जहाँ उपलब्ध हो), राज्य/स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर अथवा सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र संलग्न किया जा सकता है।

आयोग द्वारा सुझाव दिया गया है कि यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हों तो दस्तावेज बाद में 25 जुलाई, 2025 तक अथवा दावा-आपत्ति अवधि (01 अगस्त से 01 सितंबर 2025) तक भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित होने हेतु गणना प्रपत्र 25 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। इच्छुक मतदाता ईसीआईएनईटी एैप या वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर अपने फॉर्म की स्थिति की भी जाँच कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...