भू – जल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम जल संरक्षण का दिलाया संकल्प

भू – जल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम जल संरक्षण का दिलाया संकल्प
जल संचयन को लेकर गोष्ठी आयोजित
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। भू-जल सप्ताह के अंतर्गत रिसिया ब्लाक सभागार मे जल संचयन को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रताप गौतम ने किया। गोष्ठी मे जल संरक्षण व संचयन पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी श्री गौतम ने कहा की वर्तमान समय मे जल संचयन की आवश्यकता है। जिस प्रकार भूमि का जलस्तर घटता जा रहा वह चिंता का विषय है अगर हम अभी नहीं चेते तो भविष्य मे इसका परिणाम हम सभी को भुगतना पड़ेगा। उन्होनें अवर अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा ‘जल बचाये जीवन बचायें’ स्लोगन पर विस्तार से चर्चा की। अवर अभियंता ग्रामीण अजय कुमार वर्मा ने कहा की सभी लोग शपथ ले की इस बरसात के सीजन मे आधिक से अधिक जल संचयन करे जिससे भविष्य मे गंभीर परिणाम न भुगतना पड़े। गोष्ठी मे आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, पुनीत वर्मा, जनार्दन विश्वकर्मा, मोहम्मद लुकमान, लवकुश, नौशाद अली, उमापाल सैनी, वर्तिका, रमेश बाबू आदि मौजूद रहे।