लूटी गई बाइक के साथ अवैध तमंचा व अन्य सामान सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लूटी गई बाइक के साथ अवैध तमंचा व अन्य सामान सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव
स्वाट टीम और रिसिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की तीन बाइक के साथ नगदी सहित तीन
रिसिया, बहराइच
स्वाट टीम बहराइच और रिसिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पिछले तीन माह पूर्व लूटी गई बाइक के साथ तीन लुटेरे को गिरफ्तार करने की सफलता पाई है ,उनके पास से दो औरलूटी गई बाइक, नगदी,अवैध असलहा भी बरामद किया है।
रिसिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान नानपारा निवासी दीवान सिंह योगेश निषाद उर्फ राहुल और ऋषिमुनि के रूप में हुई है।
रिसिया थाना क्षेत्र में 3 महीने पहले एक ही दिन दो घटनाओं की वारदात की थी पहली वारदात में ई रिक्शा चालक से नगदी और फोन लूट गया था दूसरी वारदात में एक व्यक्ति की बाइक लूटी गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले दीवान सिंह को पकड़ा पूछताछ में उसने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी पूछताछ मैं उसने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी दीवान सिंह की निशान देही पर लूटी गई बाइक नानपारा इमामगंज रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के पास बंद पड़ेभट्ठे से बरामद की गईहै।।
बाद में योगेश निषाद और ऋषि मुनि को भी गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल एक अवैध हथियार और नगदी बरामद हुई है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
जिनमें एकमोटरसाइकिल को योगेश और ऋषि मुनि द्वारा थाना जरवल रोड क्षेत्र अंतर्गत चोरी किए जाने की बात स्वीकार की गई उसका अभियोग थाना जरवल रोड में पंजीकृत है संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की जामा जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त
योगेश के पास से लूटे गए मोबाइल ओप्पो व लूटी गई₹5000/ रुपए में से 3400/ नगद बरामद हुआ एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिले।
ऋषिमुनि के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया आरोपियों को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव, उ0 नि0 सर्वजीत गुप्ता, मु0 आ0 अजीत चन्द्र, मु0 आ0 प्रदीप कुशवाहा, आरक्षी विष्णु प्रताप सिंह, आरक्षी अंकुर यादव, आरक्षी बजरंगी राय, आरक्षी नितिन अवस्थी, आरक्षी प्रदीप गंगवार, आरक्षी राहुल बाजपेई, आरक्षी अमित यादव एसओजी,
थाना रिसिया पुलिस टीम
थानाध्यक्ष मदन लाल, उ0 नि0 हेमन्त यादव, उ0 नि0 रघुवीर गौतम, उ0 नि0 पन्ना लाल, हे0 का0 देवेन्द्र यादव, हे0 का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 विजय यादव सहित सामिल रहें।