खेत में बिजली के करेंट से एक किसान की मौत।

खेत में बिजली के करेंट से एक किसान की मौत।
गोरखपुर —
कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सूरस में शुक्रवार की सुबह खेत में बिजली के करेंट से एक 40 वर्षीय किसान रामनिवास पुत्र रामजतन की मौत हो गई वह खेत में आवश्यक कार्य से गये थे। सूचना पर घरवालों ने रामनिवास को ईलाज के लिए तत्काल सी एच सी कैम्पियरगंज पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सक ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की।