खानिमपुर अंडरपास के नीचे बने गड्ढों को कार्यदायी संस्था ने भरवाया

खानिमपुर अंडरपास के नीचे बने गड्ढों को कार्यदायी संस्था ने भरवाया
गोरखपुर –नौसढ़ खजनी मार्ग पर फोरलेन के खानिमपुर अंडरपास के नीचे बने बड़े बड़े गड्ढों बन गए थे। इधर बरसात होने के कारण गड्ढों में भारी जल जमाव हो गया था। जिसके कारण बाइक सवार गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे। क्योंकि पानी भरा होने के कारण गड्ढों की गहराई दिख नहीं पा रही थी। यह गड्ढा एक फीट से भी ऊपर गहरा था।लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी।ऑटो वाले भी परेशान हो गए थे। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को कार्यदायी संस्था जीआईसीएल द्वारा जेसीबी लगाकर गड्ढों की भराई करते हुए सड़क की मरम्मत कराई गई। इस दौरान जीआईसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर बेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि टोल बचाने के चक्कर में बड़ी गाड़ियों के लगातार आने जाने के कारण मोड़ वाले स्थान पर जल्दी गड्ढा बन जाता है।अब गड्ढों को भर कर सड़क मरम्मत कराया जा रहा है।बताते चले कि टोल बचाने के चक्कर में बड़ी गाड़ियों पिपरौली जैतपुर के रास्ते खानिमपुर अंडरपास होकर फोरलेन पर चढ़कर कुशीनगर बिहार को निकल जाते है। इनके टोल बचाने के चक्कर में खानिमपुर अंडरपास के नीचे हमेशा जाम और सड़क टूटी रहती है। अब इसकी मरम्मत कर दी गई है।इस दौरान जीआईसीएल के अमित कुमार विश्वकर्मा, शिव सिंह सी.आर.आई, शम्मी शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।