सरकारी गौशाला की मृत गायों को नोच नोच कर खाते नजर आए कुत्ते ।

Oplus_16908288
सरकारी गौशाला की मृत गायों को नोच नोच कर खाते नजर आए कुत्ते।
संत कबीर नगर –
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के सेमरियांवा ब्लाक अंतर्गत जिगना गांव में बने सरकारी धन गौशाला में कुछ गायों और बछड़े की मौत हो गई, तो जिम्मेदार लोगों ने जेसीबी के माध्यम से गौशाला प्रांगण में ही एक बड़ा गड्ढा खोदकर मृत गायों को उसमें डाल दिया और ऊपर से मिट्टी भी नहीं डाली , जिसके कारण बारिश होने के बाद उसमें कुत्ते पहुंच गए और वह मरी हुई गायों को नोच नोच कर खाने लगे । यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो को देखते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया । आनन फानन में मंगलवार की रात को जेसीबी के माध्यम से उस गड्ढे को पाट दिया गया, जिसमें गौशाला की मृत गोवंश को डाला गया था।
इस घटना के बारे में जब जिला अधिकारी से पूछा गया तो जिलाधिकारी ने उक्त मामले की जानकारी फोन पर मुख्य विकास अधिकारी से ली , उसके बाद कैमरे पर बात करते हुए कहा कि हमारे जनपद में 76 गौशालाएं हैं और सभी गौशालाएं बेहतर स्थिति में है अगर ऐसा कोई मामला सामने आया तो उसकी जांच कर कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।