आक्रामक कुत्तों के बधियाकरण के लिए प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय हुईं पशुपालन, वन व ग्राम्य विकास की टीमें

0

आक्रामक कुत्तों के बधियाकरण के लिए प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय हुईं पशुपालन, वन व ग्राम्य विकास की टीमें

डीएम के निर्देश पर डीडीओ व सीवीओ ने प्रभावित ग्राम का किया भ्रमण

ब्यूरो चीफ – दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव

बहराइच 16 जुलाई। तहसील नानपारा अन्तर्गत विकास खण्ड शिवपुर के थाना खैरीघाट के ग्राम खम्हरिया में 12 वर्षीय बालक को कुत्तों के झुंड द्वारा नोचकर घायल करने की घटना के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्र में पशुपालन, वन व ग्राम्य विकास विभाग की टीमें सक्रिय होकर श्वान नस्ल के आक्रमक पशुधन (कुत्तों) को पकड़ कर बधियाकरण कर उन्हें आबादी वाले क्षेत्रों से दूर विस्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। टीमों को निर्देश दिया गया कि ग्राम में अभियान के दौरान ग्रामवासियों को पालतू पशुओं के शवों का सुरक्षित तरीके से निस्तारण करने के लिए जागरूक किया जाय।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर डॉ. इस्लामुद्दीन के नेतृत्व में 02 टीमें गठित की गई है। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि प्रथम टीम में पशुचिकित्साधिकारी, शिवपुर डॉ. मनोज कुमार व कटरा बहादुरगंज के डॉ. अतुल मौर्य तथा द्वितीय टीम में पशुचिकित्साधिकारी, चित्तौरा डॉ. कुलदीप व बाबागंज के डॉ. राजेश कुमार को नामित किया गया है। सम्बन्धित टीमों को निर्देश दिया गया है कि घटना क्रम की संवेदनशीलता के दृष्टिगत विकास खण्ड शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा पकडे जाने वाले कुत्तों का बधियाकरण करते हुए बीडीओ शिवपुर से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से दूरस्थ जंगल क्षेत्रों में आक्रामक कुत्तों को विस्थापित कराया जाय। ताकि जनमानस के मध्य हो रही अप्रिय घटनों पर तत्काल रोक लग सकें।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय द्वारा मंगलवार को सांय लगभग 04ः00 बजे विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम पचायत रखौना स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर उपस्थित मजरा कम्हरिया नि. परमहंस पाण्डेय, ग्राम पंचायत मटेराकला नि. देवीशरण वर्मा, कुलदीप वर्मा व सरोज कुमार वर्मा, रखौना नि. राम दुलारे, कम्हरिया रखौना नि. भीखू तथा ग्राम पंचायत सेमरिया के प्रधान अनिल कुमार मौर्या व अन्य लोगों से अलग-अलग बयान दर्ज किये गये। ग्रामवासियों द्वारा घटना के सम्बन्ध में दिये गये बयानों से स्पष्ट हुआ कि ग्रामवासियों द्वारा पालतू पशुओं की मृत्यु के उपरान्त उनके शरीर को गांव से बाहर कुछ दूरी पर डाल दिया जााता है। जिसे गांव के बाहर के आवारा कुत्ते नोंच नोच कर खाते है जिस कारण उन कुत्तों में जानवर इत्यादि का मांस खाने के कारण उनकी प्रवृत्ति आदमखोर हो जाने के कारण वह अक्सर ग्रामवासियो पर हमला करके उनको घायल कर देते है।
12 वर्षीय बालक के सम्बन्ध में हुई घटना के सम्बन्ध में ग्रामवासियों व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जानकारी दी गई कि 02 बच्चे गांव के करीब 01 कि.मी. दूर अकेले प्रातः 06.00 बजे खेत मे गये थे। उनमें से एक बच्चे पर कुत्तो ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से भयभीत होकर दूसरा बच्चा भाग निकला। ग्राम पंचायत मटेराकला निवासी देवीशरण वर्मा ने बताया कि घटना स्थल से भाग रहे बच्चे द्वारा बताया गया कि दूसरे बच्चे को कुत्ते काट रहे हैं। यह जानकारी होने पर देवीशरण पेड़ की टहनी लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया तथा ग्रामवासियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि घटना की जानकारी होने पर बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी शिवपुर सीएचसी पहुंचे जहां पर स्वास्थ्य की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए घायल बच्चे को जिला मुख्यालय हेतु रिफर किया जा चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...