लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कुर्मी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कुर्मी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को एकता की मूर्ति तथा लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोग इकट्ठा होकर जिलाधिकारी आलोक कुमार को एक लिखित ज्ञापन देते हुए उन्होंने मांग किया कि नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आदेश दिया जाय ।
सरदार वल्लभभाई पटेल एक प्रमुख भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे।
जिन्हें लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है,
सरदार पटेल ने भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आजादी के बाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी बने।
सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के एकीकरण में उनके योगदान के लिए लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है ।
अपने मजबूत इरादे और दृढ़ संकल्प के कारण वह इन सभी चुनौतियों से उभरने में सफल रहे, और उन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
ऐसे महापुरुष की हमारे जिले में एक भी प्रतिमा नहीं है।
इसलिए हम कुर्मी समाज के लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि धनघटा चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित किया जाए।
अगर प्रशासन अपने खर्चे से प्रतिमा नहीं लगवाती है तो हम कुर्मी समाज इतने कमजोर भी नहीं है कि हमसरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ना लगवा सके। प्रशासन अगर प्रतिमा नहीं लगवाती है तो हम अपने बजट से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगवाएंगे।
केवल प्रशासन से ही आग्रह है कि वह जगह निर्धारित करें।
आज की अध्यक्षता करते हुए रोहित पटेल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (अपना दल) ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन के लिए कुर्मी समाज बाध्य रहेगा।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से सोहन चौधरी (सभासद) गागरगाड़, प्रेम नारायण चौधरी (सभासद 2) गागरगाड़, गिरिवर सिंह पटेल , रमेश चौधरी (सभासद) परसा कला, रामचंद्र चौधरी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, राम भुवाल चौधरी (मंडल अध्यक्ष), गिरिजेश चौधरी, रामजनक, अजय, आज्ञाराम चौधरी, प्रदीप, परशुराम, आदर्श पटेल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।क़