लेखपालों के लिए गांव स्तर पर लागू होगी रोस्टर प्रणाली

लेखपालों के लिए गांव स्तर पर लागू होगी रोस्टर प्रणाली
यूपी/ब्रेकिंग्- लोगों को राहत देने के लिए लेखपालों के लिए गांव स्तर पर रोस्टर व्यवस्था लागू होगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिससे लोगों को आसानी से पता चलेगा कि लेखपाल उनके गांवों में कब रहेगा। इसके लिए एकीकृत डिजिटल लॉगिन प्रणाली (सिंगल विंडो लॉग इन सिस्टम) विकसित की जा रही है, जिससे सभी काम एक ही पोर्टल से किए जा सकेंगे। राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि डिजिटलीकरण व्यवस्था की जा रही है, जिससे राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी।