सड़क व नाली निर्माण कार्य में लापरवाही से जनता परेशान

सड़क व नाली निर्माण कार्य में लापरवाही से जनता परेशान
जनता, नाली और कचरे में चलने को हुई बेबस और लाचार
गोरखपुर –जी हां, यह मामला गोरखपुर जनपद के थाना सहजनवा क्षेत्र की केशवपुर वार्ड नंबर 4 में कई महीनो से हो रहे सड़क और नाली निर्माण कार्य की है । स्थानीय निवासियों का कहना है कि ग्राम केशवपुर वार्ड नंबर 4 में सड़क और नाली के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। काम शुरू होने के बाद कुछ दिनों में ही बंद कर दिया जाता है, जिससे निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इससे लोगों को नाली और कचरे में चलना पड़ रहा है, जो खतरनाक साबित हो रहा है।
बारिश के मौसम में खुली नालियों में कीड़े-मकोड़े और बदबू से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाएंगे।
आम जनमानस इस सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर बहुत दुखी है उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस निर्माण को पूर्ण किया जाए ।