विश्व युवा कौशल दिवस पर सम्मानित हुए उद्यमी, प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाएं

विश्व युवा कौशल दिवस पर सम्मानित हुए उद्यमी, प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाएं
ब्यूरो चीफ- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने आईटीआई एवं कौशल विकास द्वारा लगाये गये स्टाल/प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शित किये गये उपकरणों के सम्बन्ध में प्रशिक्षार्थियों द्वारा दी गयी जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी द्वारा जनपद के उद्यमियों अमन अग्रवाल एवं राहुल मिश्रा, 11 सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों आकाक्षा मिश्रा, स्वेता सिंह, कोमल वर्मा, अशीष कुमार मिश्रा, दीपेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र पाठक, मो. गुफरान, संदीप तिवारी, शुभम कश्यप, सुगंधा शर्मा व मुख्तार अहमद तथा प्रशिक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 प्रशिक्षण प्रदाता रामा इन्फाटेक, स्कार्ट, महिन्द्रा एजूकेशन प्रा.लि., बलार्क फाउन्डेशन, युवा शक्ति सामाजिक शैक्षणिक संस्था, पंख परिधि फाउन्डेशन व होरिजन स्क्लि को प्रशस्ति पत्र तथा सोमवार को आयोजित रोज़गार मेले में चयनित 11 युवक-युवतियों को जॉब आफर लेटर प्रदान करते हुए चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्या स्मृति शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने किया।