आकाशीय बिजली से पांच झुलसे, हालत गंभीर

आकाशीय बिजली से पांच झुलसे, हालत गंभीर
धनघटा, संतकबीर नगर –धनघटा थाना क्षेत्र के दुघरा उर्फ खैरा में रविवार को दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली गिरने से गांव में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे गरज तड़क के साथ बारिस शुरू हो गयी। बारिस से बचने के लिए लोग घरों में बैठे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। गांव में चारो तरफ उजाला फैल गया। इस बीच घर मे बैठे 14 वर्षीय सत्यम पुत्र संजय, 12 वर्षीय विशाल पुत्र राजेश, 50 वर्षीय कल्पनाथ पुत्र रतन, 45 वर्षीय राजमन पुत्र कुमारे, 55 वर्षीय किसमती देवी पत्नी फुलवास आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हालत बिगड़ने पर सभी घायलों को सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया है। तेज कड़कड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली से ग्रामीण दहशत में आ गए। घरों में बैठे लोगों ने बताया कि पूरे गांव में उजाला फैल गया। गांव में अफरा तफरी मच गई। पीड़ित परिवारों के घरों पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
इस संबन्ध में सीएचसी हैंसर के चिकित्साधीक्षक डॉ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सभी घायलों का इलाज चल रहा है। सभी पांच लोग खतरे से बाहर है।