55 बर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से हुई मौत।

55 बर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से हुई मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर- खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत दिनांक 12 जुलाई 2025 को एक 55 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत।
आपको बताते चले की विपत कनौजिया पुत्र स्वर्गीय रामजश उम्र 55 वर्ष ग्राम मटौली पोस्ट शिवापर तहसील धनघटा का निवासी था जो बिगत 12 जुलाई 2025 को अपने लड़के से मिलने खलीलाबाद आया था। अपने लड़के से बिना बताएं शाम को किसी रिश्तेदार से मिलने रेलवे स्टेशन के पूरब गए थे वापस आते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक के परिजन रात्रि 8 बजे से तलाश शुरू कर दिए मगर काफी खोज बीन के बाद कही पता नहीं चला रात्रि 11 बजे के आस पास कुछ लोगों के माध्यम से रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी एक लाश मिलने की जानकारी मिली। मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो पाया कि विपत कनौजिया के रूप में पहचान हुईं। जीआरपी द्वारा मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बड़गो भेज दिया।