स्कूली बच्चों ने मनाया गुरु पूर्णिमा महापर्व

स्कूली बच्चों ने मनाया गुरु पूर्णिमा महापर्व
गोरखपुर ।
गुरु और शिष्य के बीच विश्वास और समर्पण के अटूट बंधन की परम्परा है महापर्व गुरु पूर्णिमा। उक्त बातें समाजसेवी व प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय ने कही। गुरु पूर्णिमा पर्व मानाने व शिक्षकों के सम्मान हेतु केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल निकट फ़र्टीलाइज़र कॉलोनी मे गुरु स्मरण और ज्ञान के आदान प्रदान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कुलदीप पाण्डेय का बच्चों ने तिलक लगाकर पटका और उपहार भेंट कर गुरु दक्षिणा के परम्परा को सार्थक किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे स्कूल के प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों के साथ प्रभु श्रीराम जी व हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर धूप दीप प्रज्ज्वलित किये।
प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय कार्यक्रम मे बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की जो व्यक्ति किसी को ज्ञान अनुशासन और आत्मिक प्रगति की ओर प्रेरित करता है वही गुरु होता है। प्रत्येक इंसान के जीवन में कोई न कोई गुरु होता है,खास बात ये है कि जो किसी को गुरु नहीं मानता है वो भी किसी न किसी से अपने जीवन में सीखता है। हम सबके जीवन में कोई न कोई हमारा आदर्श होता है,वे भी हमारे गुरु के समान होते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन सभी लोगों को अपने गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या शैलज़ा पाण्डेय,शिक्षक ज्योति चौहान, पिंकी तथा बच्चों ने भी प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पण कर गुरु को स्मरण किया।