विभिन्न मामलों के आठ आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
विभिन्न मामलों के आठ आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
सभी को न्यायालय मे किया पेश
दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। विभिन्न मामलों मे फरार चल रहे आठ अभियुक्तों को रिसिया पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय मे पेश किया।
थाना रिसिया के ग्राम शहनवाजपुर के साहबपुरवा निवासी बबलू पुत्र पन्ने लाल व पन्ने लाल पुत्र जगन्नाथ के विरूद्ध रिसिया थाने मे 323, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। इसी प्रकार धीरज, छिंगऊ पुत्र गण हुसैनी निवासी अधारीपुरव बलभद्रपुर, मेंहदी हसन पुत्र शेखावत व आशिक अली पुत्र मेंहदी हसन निवासी भोपतपुर चौकी तथा लज्जा राम व राम दीन पुत्रगण बोधे को गिरफ्तार किया है इन सभी के विरूद्ध रिसिया थाने विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनीरीक्षक सुभाष चंद चौहान, कन्हैया दीक्षित, प्रभु नाथ यादव, हेड कांस्टेबल रूदल प्रजापति, अरविंद कुमार, छत्रपति, संतोष कुमार, विशाल सिंह, राहुल सिंह,आदि शामिल रहे।
