विरासत गलियारे का सड़क चौड़ा होगा साढे बारह मीटर

विरासत गलियारे का सड़क चौड़ा होगा साढे बारह मीटर]
833 दुकानों मकानो के जमीनों का मंगलवार से होगा रजिस्ट्री
283 बचे दुकान मकान का भी साथ में कराया जाएगा रजिस्ट्री
गोरखपुर।आम जनमानस व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विरासत गलियारे की सड़क साढ़े बारह मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। विरासत गलियारे के अंतर्गत पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विरासत गलियारे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद आम जनमानस और व्यापारियों की मांग पर सड़क साढ़े बारह मीटर किया जा रहा। आज सदर तहसील में एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता ने सदर तहसील के संबंधित अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग बैठक कर विरासत गलियारे में कुल 833 मकान व दुकान पड़ रहे हैं जिसमें 550 मकान और दुकान की रजिस्ट्री हो चुकी है बचे 283 मकान दुकान की रजिस्ट्री के साथ 833 मकान दुकान के जमीन की रजिस्ट्री सदर तहसील के लेखपालों को कराने के लिए लगा दिया गया है। साढ़े बारह मीटर सड़क चौड़ा हो जाने से व्यापारियों और आमजन मानस को सहूलियत मिलेगा संबंधित लेखपालों को मंगलवार से जमीनों और मकान दुकान की रजिस्ट्री साथ-साथ कराने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। बैठक में एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता उपजिलाधिकारी /तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार नोडल गोडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।