नशे में धुत बेटे की पिता के डंडे से हुई मौत, दो बच्चे हुए अनाथ।

नशे में धुत बेटे की पिता के डंडे से हुई मौत, दो बच्चे हुए अनाथ।
नशे की हालत में बेटा पुराने घर से डंडा लेकर नए घर पर आया था !
ब्यूरो चीफ – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
थाना रिसिया के गांव फुलवरिया में रविवार की देर रात 3 बजे पिता और पुत्र के मध्य अकारण मार पीट हो गई, इस दौरान पिता द्वारा पुत्र पर डंडे से हमला कर देने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया,और अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने बी एन एस की धारा 105 दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
थाना रिसिया के ग्राम फुलवरिया निवासी के सराना पत्नी गंगाराम ने पुलिस को लिखित सूचना दिया,कि बीती रात 3 बजे मेरा बड़ा लड़का नरेश उम्र 35 वर्ष हाथ में डंडा लेकर पुराने घर से नए घर पर आया,और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया,जब दरवाजा नहीं खुला,तो दीवाल फांदकर घर में घुस आया,और मेरे पति गंगा राम पर डंडे से बार कर दिया,इसी मारपीट के दौरान डंडा गंगाराम के हाथ लग गया,और अपने बेटे नरेश पर डंडे से बार कर दिया ,जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
मृतक के एक 12 वर्षीय पुत्री तथा 10 वर्षीय पुत्र हैं,इसकी गर्भवती पत्नी कीमाह मई में इलाज के दौरान रिसिया सी एच सी में मौत हो गई थी,उसके पहले से ही नरेश नशा करता था।इसलिए पिता से अनबन रहती थी !
थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए फील्ड यूनिट टीम को मौके पा बुलाकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।