विशुना पुर मे मनरेगा कार्य मास्टररोल के मुताबिक पाया गया

विशुना पुर मे मनरेगा कार्य मस्टररोल के मुताबिक पाया गया !
मनरेगा कार्य में नही बरती जा रही लापरवाही : सुरेश प्रसाद गौतम !
ब्यूरो चीफ – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच।
रिसिया के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे इस समय मनरेगा के तहत होने वाले कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है वहीं तमाम ग्राम प्रधानों पर धांधली का भी आरोप लगता है लेकिन खंड विकास अधिकारी ने इसे पूरी तरह से गलत बताया है उन्होने कहा की वे खुद मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की मानीटरिंग कर रहे है।
मामला रिसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत विशुनापुर का यहां है यहां पर फर्जी मास्टर रोल पर कार्य करने का आरोप लगा था तथा कागज पर अधिक मजदूर दिखाये जाने का आरोप भी लगा था। इस मामले जब खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम ने इसकी निगरानी की तो सारे कार्य मस्टररोल के मुताबिक पाया गया। इस संबंध मे श्री गौतम ने बताया की वे खुद मनरेगा के कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करते रहते है। विशुनापुर मनरेगा के तहत चल रहा कार्य पूरी तरह से मस्टर रोल के अनुसार चल रहा। उन्होने कहा किसी भी कार्य मे लापरवाही बरती जायेगी तो सख्त कार्यवाही करेंगे।