चोरी की पांच बाइक के साथ4चोर गिरफ्तार

चोरी की पांच बाइक के साथ4चोर गिरफ्तार
दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया की पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडिशनल एस पी सिटी और सीओ पयागपुर के निर्देशन में अपराधियों की धड़ पकड़ अभियान में थाना प्रभारी मदन लाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों के चार चोरों को पांच चोरी की बाइक के साथ नरसिंह डीहा से बहबोलिया मार्ग पर2:30बजे रात्रि के समय गिरफ्तार किया है जिनमे कई चोरों के खिलाफ दर्जनों अभियोग दर्ज है। जिनमे शातिर चोर इमरान अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन ,भगवानपुर कटघरा, हलीम पुत्र सलीम निवासी डिहवा,राम कुमार पाठक पुत्र पुत्ती लाल निवासी डिहवा,बीरबल उर्फ बल्ली पुत्र राम फेरन निवासी कटिलिया थाना रिसिया को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मदन लाल,उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव,उपनिरीक्षक ओमशंकर गुप्ता,उपनिरीक्षक रघुवीर गौतम,उपनिरीक्षक शैलेश कुमार, हेड का सर्वजीत यादव,हेड का धर्मदेव यादव, हेड का इकबाल अहमद, हेड का जितेंद्र कुमार, का शुभम वर्मा,का विजय कुमार सहित शामिल रहे।