ट्रेलर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रेलर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया के बहराइच – नानपारा आसाम हाइवे बलदान पुरवा तिराहे पर ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी,जिसमे से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है । ट्रक को ड्राइवर सहित पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
बहराइच से कार्य निपटा कर थाना खैरी घाट के संकल्पा निवासी दो युवक बाइक से घर जा रहे थे, बाइक को राजू पुत्र मोगरे चला रहा था,और बाइक के पीछे शमशेर पुत्र छोटकाऊ बैठा हुआ था, उनकी बाइक जैसे ही आसाम रोड हाइवे के बलदान पुरवा मोड़ तिराहे पर पहुंची, वैसे ही नानपारा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे खाली ट्रेलर ने ठोकर मार दी,घटना स्थल पर ही शमशेर पुत्र छोटकऊ उम्र 19 वर्ष की मौत हो गई,और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए,घायल राजू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया,और मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं। घटना 3:30 बजे की है।
थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया हैं कि ट्रेलर ट्रक को मय ड्राइवर सहित कब्जे में ले लिया गया हैं,और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है *