राष्ट्रपति आज गोरखपुर एम्स के मेधावियों को देंगी पदक

राष्ट्रपति आज गोरखपुर एम्स के मेधावियों को देंगी पदक
गोरखपुर –राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन और उनके दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेजबानी में गोरखपुर इतिहास रचने को तैयार है। महामहिम सोमवार को गोरखपुर आएंगी और दो दिन में वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण सहित तीन बड़े शिक्षा संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करेंगे। गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दो दिन में महामहिम 129 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी।