दबंग जमीन पर कर रहे हैं कब्जा-पीड़िता न्याय के लिए लगा रही तहसील का चक्कर
 
                दबंग जमीन पर कर रहे हैं कब्जा-पीड़िता न्याय के लिए लगा रही तहसील का चक्कर
गोरखपुर – सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम वोकटा ,थाना गीडा, तहसील सहजनवा, जनपद गोरखपुर में एक जमीन जिसका आराजी नंबर 12मि में विवाद का मामला सामने आया है। सरिता पत्नी सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि विपक्षी धनंजय सिंह और जितेंद्र कुमार यादव उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, जबकि यह जमीन विवादित है और न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। विपक्षी गण गाली-गलौज और मारपीट करने की तथा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। एसडीएम सहजनवा के यहां 35 (२) के तहत मुकदमा चल रहा है। सरिता का दावा है कि उक्त जमीन में उनका( दो बटा तीन )२/३भाग है।पीड़िता ने निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। न्याय के लिए सहजनवा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।प्रशासन को इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रोकना चाहिए और न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। उक्त प्रकरण पर
उपजिलाधिकारी सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता से पूछने पर बताएं की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

 
                                             
                                             
                                             
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                    