ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए ले लिया गया लाखो रुपये का भुगतान

0

ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए ले लिया गया लाखो रुपये का भुगतान

पौली ब्लाक की ग्राम पंचायत मझौरा व बरगदवा का मामला

संतकबीर नगर-पौली ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बगैर कार्य कराए ही राज्यवित्त की धनराशि का फर्जी भुगतान धड़ल्ले से किया जा रहा है। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझौरा और ग्राम पंचायत बरगदवा में बगैर कोई कार्य कराए ही लाखों रुपये का फर्जी भुगतान लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

ब्लाक क्षेत्र की मझौरा ग्राम पंचायत में गांव के मुख्य मार्ग से पूजन के घर तक सीसी रोड की मरम्मत कराने के नाम पर पिछले 13 जनवरी 2025 को बगैर मरम्मत कार्य कराए ही एक लाख 79 हजार की धनराशि का राज्यवित्त से भुगतान कर लिया गया। एक माह बाद ही 3 फरवरी 2025 को गांव के मुख्य मार्ग से पूजन के घर तक सीसी रोड के मरम्मत के नाम पर दोबारा 51181 रूपए का भुगतान ले लिया गया। उक्त सीसी रोड की मरम्मत के नाम पर एक माह के अन्तराल में ही दो बार सरकारी धन का भुगतान लिया गया। जब कि धरातल पर मार्ग पर कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ। इसी क्रम में गांव निवासी पूजन के घर से अंगरेज के खेत तक सीसी रोड मरम्मत कार्य के नाम पर राज्यवित्त से ही 14 अप्रैल 2025 को 46616 रूपए तथा एक माह बाद ही दुबारा से उसी कार्य पर 4 मई 2025 को
60359 रूपए का फर्जी भुगतान बगैर कोई कार्य कराए राज्यवित्त की धनराशि से लिया गया है। गांव में इंडियामार्का हैण्डपम्प का रिबोर कराने के नाम पर 16 अक्टूबर 2024 को 43044 रूपए, 21 मार्च 2025 को 44058 रूपए का भुगतान राज्यवित्त से लिया गया। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई भी हैण्डपम्प रिबोर नहीं कराया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरगदवा में भी सीसी रोड की मरम्मत के नाम पर राज्यवित्त से बगैर कार्य कराए फर्जी भुगतान लेने की चर्चा गांव में जोर पकड़ रही है। बरगदवा ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय बरगदवा से मुख्य गेट तक इंटरलाकिंग रोड की मरम्मत के नाम पर बगैर कार्य कराए 121016 रूपए का फर्जी भुगतान व 23 अप्रैल 2025 को किया गया। जबकि उक्त इंटरलाकिंग मार्ग बदहाल बना हुआ है।

इस संबन्ध में पूछे जाने पर बीडीओ पौली आनन्द कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में नही है। दोनों ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की जांच की जाएगी। यदि मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...