प्राकृतिक स्रोतों को विकसित कर जलसंरक्षण पर जोर
प्राकृतिक स्रोतों को विकसित कर जलसंरक्षण पर जोर
संतकबीर – नगर –धनघटा तहसील क्षेत्र में जलसंरक्षण के दृष्टिगत प्राकृतिक स्रोतों तालाब, पोखरो की खुदाई व सफाई कार्य तेज हो गया है। धनघटा तहसील क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते अधिकांश तालाब व पोखरे सूखने के कगार पर पहुंच चुके है। शासन के निर्देशानुसार ऐसे में मानसून की दस्तक से पूर्व जलसंरक्षण हेतु तालाब व पोखरो की खुदाई व सफाई कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
हैंसर, पौली व नाथनगर ब्लाकों में स्थित अधिकांश तालाब, पोखरो में अब पानी नही बचा है। तालाबो में जलसंरक्षण की स्थित बेहतर बनाने के लिए मनरेगा योजना के तहत नाथनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम जमुनी कला स्थित शिवमन्दिर के निकट रविवार को तालाब की खुदाई व सफाई कार्य मे 90 श्रमिक खुदाई व सफाई कार्य मे लगाए गए है। जलसंरक्षण को लेकर बीडीओ विवेकानन्द मिश्र ने सभी सचिवों को मानसून पूर्व तालाबो की खुदाई का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।
जमुनी कला के ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में स्थित तालाबो में पानी सूख चुके है। तालाब की साफ-सफाई और मरम्मत से बरसात के पानी को एकत्र कर जलसंरक्षण अभियान के तहत कार्य जारी है। इससे पशु-पक्षियों और ग्रामीणों को जहां लाभ मिलेगा वही गांव के श्रमिकों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहे है।
बताया कि गिरते भूजलस्तर को देखते हुए सरकार के निर्देश पर यह काम किया जा रहा है। इसी प्रकार पौली ब्लाक के अजांव, निहैला, चौरा कला में भी जलसंरक्षण को ध्यान में रखते हुए तालाब की खुदाई व सफाई कार्य तेज कर दिया गया है।
