नाला खुदाई से मिलेगी एक दर्जन गांवों में जलजमाव से राहत
नाला खुदाई से मिलेगी एक दर्जन गांवों में जलजमाव से राहत
हैंसर ब्लाक क्षेत्र रूपिन कला, सलाहाबाद, सेमरडाड़ी, बैकुंठपुर आदि गांवों में जलजमाव के चलते सैकड़े बीघे खरीफ की फसल की पहुंचता है नुकसान
संतकबीर नगर-हैंसर ब्लाक क्षेत्र के रूपिन कला, सलाहाबाद, सेमरडाड़ी, गोपीपुर, बैकुंठपुर, छपिया, भाटपार आदि गांवों के सिवानो में बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव से निजात मिलने की उम्मीद जग गयी है। जलजमाव की समस्या से निजात के लिए रूपिन कला गांव से लगभग तीन किलोमीटर लंबे नाले की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बरसात के सीजन में जलनिकासी की समस्या से यहां के सैकड़ो किसानों की खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचता है। जलजमाव की समस्या से निजात के लिए ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिसके क्रम में रूपिन कला सिवान में खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राम प्रधान रूपिन महेंद्र चौहान व सचिव अनुज कुमार ने बताया कि छोटी रूपिन, सलाहाबाद में नाला खुदाई होने से जल जमाव की समस्या खत्म होगी। गोपीपुर निवासी राधेश्याम, राम चन्द्र, रणजीत, कृपाल, मुंडेरा गांव निवासी राम बृक्ष चौधरी, लौटू आदि ने बताया कि बरसात के दौरान सिवान में भारी जलजमाव होने से धान की फसलें डूब जाती थी। ग्रामीणों ने कहा कि नाला खुदाई कार्य से अब क्षेत्र में जलजमाव से राहत मिलेगी।
बीडीओ राम प्रताप पांडेय ने बताया कि नाले की खुदाई के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है। समय पर नाले का निर्माण होने से जलजमाव की समस्या दूर होगी।
