अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची के परिवार को सौंपे पुलिस ,नहीं तो होगा आंदोलन- प्रशान्त पाण्डेय
अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची के परिवार को सौंपे पुलिस ,नहीं तो होगा आंदोलन- प्रशान्त पाण्डेय
संत कबीर नगर – खलीलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पठकौली निवासी श्री नागेश्वर तिवारी की सुपुत्री जो बीते 15 दिनों से लापता है मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर परशुराम सेना के प्रदेश महामंत्री और मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडे एडवोकेट बच्ची के पिता नागेश्वर तिवारी को लेकर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से मुलाकात कर 3 दिन का समय दिया है और कहा है कि अगर 3 दिन के अंदर पुलिस के द्वारा बच्ची को उसके परिवार को नहीं सौंपा गया तो इसी कार्यालय में हम सभी परशुराम सेना के कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे , जिसका खामियाजा शासन और पुलिस को भुगतना पड़ेगा, मुलाकात में परशुराम सेना के जिला मंत्री विनय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी आलोक पाण्डेय, सहजनवा विधानसभा के अध्यक्ष अभिनंदन तिवारी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।।
