अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त हुआ तहसील प्रशासन

अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त हुआ तहसील प्रशासन
पौली ब्लाक के पचरा में मिट्टी का अवैध खनन करते लोडर व ट्रैक्टर को तहसीलदार ने पकड़ा, पुलिस को सुपुर्द
संतकबीर नगर -धनघटा-क्षेत्र में जोर पकड़़ चुके अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ धनघटा तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। तहसीलदार धनघटा योगेंद्र पांडेय ने सोमवार को पौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पचरा में अवैध मिट्टी खनन करते एक ट्रैक्टर व एक लोडर को पकड़ा। जिसे पुलिस चौकी पौली को सुपुर्द कर दिया। यहां बिना परमिशन मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था।
तहसील प्रशासन अवैध तरीके से चल रहे मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाइयों का सिलसिला जारी है। पौली पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पचरा सीवान में अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर तहसीलदार योगेंद्र पांडेय मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोडर मय ट्रैक्टर को चौकी इंचार्ज, चौकी पौली के सुपुर्द कर दिया। सम्बन्धित लेखपाल को खनन गाटा/ मिट्टी की मात्रा के सम्बंध में जांच कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। तहसीलदार योगेंद्र पांडेय ने बताया कि हैंसर, पौली व नाथनगर क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन पर निगाह रखी जा रही है। जहां कही सूचना मिल रही है वहां पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है। एक माह के भीतर तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन को लेकर दर्जन भर से अधिक कार्रवाई की जा चुकी है। तहसील प्रशासन की लगातार कार्रवाइयों से मिट्टी खनन माफिया हतोत्साहित है।