आजादी के 77 साल बीतने के बाद भी रावतपार उर्फ़ सरैया गड्ढा युक्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर

आजादी के 77 साल बीतने के बाद भी रावतपार उर्फ़ सरैया गड्ढा युक्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर
जनप्रतिनिधियों के निरंकुशता का दंश झेल रही छेत्रिय जनता
गोरखपुर –गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रावत उर्फ सरैया की सड़क की दुर्दशा से लोग परेशान हैं। यह सड़क नेवास, सरैया, लोहिया ग्राम कुरमौल देईपार होते हुए जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर से अधिक है जो विकासखंड पिपरौली को जोड़ती है, जिससे दर्जनों गांवों का आवागमन होता है। ग्रामीणों का कहना है सड़क लगभग चार साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई थी, लेकिन बीच में नाली बन जाने से गड्ढे हो गए हैं।
सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन फंस जाते हैं। एम्बुलेंस भी इन गड्ढों में फंसकर देर से पहुंचती है, जिससे मरीजों को परेशानी होती है।गर्मी और बरसात दोनों मौसमों में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय महिलाओं ने विधायक से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब लोग पी, डब्लू,डी ,विभाग से सड़क की मरम्मत की उम्मीद कर रहे हैं। पी ,डब्लू ,डी,विभाग को सड़क की मरम्मत करनी चाहिए। संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करने के लिए ध्यान देना चाहिए। तथा जनप्रतिनिधियों को भी सड़क की दुर्दशा पर थोड़ा जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।