दो पक्षों में हो रहे मार- पीट में बीच बचाव करने गए युवक पर जान लेवा हमला।

दो पक्षों में हो रहे मार- पीट में बीच बचाव करने गए युवक पर जान लेवा हमला।
बीच बचाव करने गए युवक के सर में आई गंभीर चोटे।
अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं लिखी जा रही FIR
ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 02 जून 2025 को एक ही गांव के दो पक्षों में हो रही मार – पीट में बचाव करने पहुंचे युवक को मारकर किया घायल ।
प्रार्थी सूरज कुमार पुत्र दुधई प्रसाद ग्राम कईलदह, थाना- बेलहर कला, जनपद-संत कबीर नगर का मूल निवासी हूँ।
आप को बताते चले कि दिनांक 26 मई 2025 समय लगभग 8:00 बजे रात्रि प्रार्थी के गाँव के अंगद पुत्र रामस्वरूप के घर में प्रार्थी के ही गाँव के लोग विक्रम पुत्र भोला, रामसजीवन पुत्र भोला, रामशरन पुत्र रामदास, कप्तान पुत्र राम आसरे, आकाश पुत्र सुग्रिम, गणेशदत्त पुत्र शंकर, संतबली पुत्र चिनगी व पांच अन्य लोग अंगद के परिवार वालों को लाठी-डंडा से मार रहे थे।
प्रार्थी ने शोर-शराबा सुनकर गया, तो उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी के ऊपर लाठी-डंडा से मारने लगे जिससे प्रार्थी का सर फुट गयाऔर सर पर गंभीर चोटे आई , मेरे शोर मचाने से गाँव के बहुत से लोग बीच बचाव करने आये तब जाकर प्रार्थी की जान बची और जाते-जाते विपक्षीगण माँ-बहन की गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
घटना की सूचना प्रार्थी ने स्थानीय थाना बेलहर कला पर दिनांक 26मई 2025 प्रार्थना-पत्र दिया लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा यह कहा गया कि जाइये कल सुबह दिनांक 27 मई 2025 को आइए , हम प्रार्थी द्वारा थाना प्रभारी से जब मुलाक़ात किया तो उन्होंने मुकदमा लिखने से साफ़ मना कर दिया। मेरे द्वारा बार-बार विनती करने के बाद उन्होंने माँ-बहन की गाली देकर यह कहा गया कि थाने से बाहर निकल जाओ नहीं तो तुम्हारे ही खिलाफ ऐसा मुकदमा लिखूंगा कि तुम्हारा जिन्दगी बर्वाद व तबाह हो जायेगा। ऐसी दशा में श्रीमान जी आपके समक्ष दिनांक 28 मई 2025 को उपस्थित होकर शिकायत प्रार्थना-पत्र दिया था, और आपके आदेशानुसार दिनांक 29 मई 2025 और 01जून 2026 को थाना बेलहर कला पर गया तो थाना प्रभारी महोदय ने मुकदमा लिखने से साफ़ मना कर दिया ।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए विपक्षीगण व थाना प्रभारी के विरुद्ध जाँच कराकर FIR दर्ज करने का आदेश देने की कृपा करें ।