नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन
बखिरा , संत कबीर नगर । नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा में व्याप्त भ्रष्टाचार व समस्याओं के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अधिशाषी अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । यह ज्ञापन नगर पंचायत के भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे डाक्टर हरिओम बख्शी ने सोमवार को दिया । ईओ आदित्य प्रकाश ने जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
बाघनगर उर्फ बखिरा नगर पंचायत में विकास के लिए आए सरकारी धनराशि के बंदरबांट , व्याप्त भ्रष्टाचार व आधे अधूरे निर्माण कार्य को लेकर नागरिकों द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है । लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश न लग पाने के कारण नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है । वरिष्ठ भाजपा नेता व अध्यक्ष पद के भाजपा के प्रत्याशी रहे डाक्टर हरिओम बख्शी ने पांच सूत्रीय मांग पत्र ईओ को सौंपा । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि जो भी सड़क नाली तथा अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं , वह गुणवत्ता व मानक के अनुरुप नहीं है । नगर पंचायत के तिलाठी में पोखरे के सुन्दरीकरण कार्य में बाल मजदूरों से कार्य कराया गया है । इसकी गम्भीरता से जांच होनी चाहिए । नगर पंचायत में लगे एक भी हाईमास्ट लाइट काम नहीं कर रहा है । इस कार्य में बड़े पैमाने पर सरकारी धनराशि का बंदरबांट किया गया है । इतना ही नहीं नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे मानक विहीन लगाए गए हैं । जिसके चलते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । नगर पंचायत की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है । जिसके चलते नागरिकों को आए दिन जाम से जूझना पड़ता है । उन्होंने कहा कि पहले भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई जा चुकी है , परन्तु प्रशासन मौन साधे हुए है । उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो लोकायुक्त से शिकायत की जाएगी । अधिशाषी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने कहा कि जितना धनराशि मिला था । उसका कार्य लगभग कराया जा चुका है । शेष समस्याओं की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।