बहराइच राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक लाये जाने के लिए जिले में गठित हुआ ओ.टी.डी. सेल

बहराइच राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक लाये जाने के लिए जिले में गठित हुआ ओ.टी.डी. सेल
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 02 जून। राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक लाये जाने हेतु प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा निवेश संवर्धन, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, पयर्टन एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा, विशेष निवेश क्षेत्रों की स्थापना, विनिर्माण, आई.टी., स्टार्टअप और कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं आदि विभिन्न क्षेत्रों में बहुआयामी प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद स्तर पर वन ट्रिलियन डॉलर योजना के अन्तर्गत किये जा रहे प्रयासों की नियमित समीक्षा तथा राज्य स्तर अथवा भारत सरकार को प्रेषित किये जाने वाले आकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला ओ.टी.डी. सेल, बहराइच का गठन किया गया है। जिले में गठित जिला ओ.टी.डी. सेल की सदस्य सचिव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी होंगी जबकि इसमें अन्य 45 विभाग के अधिकारी सदस्य नामित किये गये हैं।
जिल में गठित ओ.टी.डी. सेल के कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि कृषि फसलों/औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता, दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता तथा दुग्ध प्रोसेसिंग एवं उद्योगों के लिए भूमि आवंटन और स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा। औद्योगिक इकाईयों की स्थापना एवं उनके कार्यशील होने तथा सम्बन्धित इकाईयों का सुसंगत अधिनियमों में पंजीकरण, राजमार्गों, विद्युत ग्रिड, लॉजिस्टिक्स हब, विशेष निवेश जोन/टाउनशिप/औद्योगिक क्षेत्र/फ्लेज पार्क आदि अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की नियमित समीक्षा तथा उनके निर्माण को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना।
औद्योगिक विद्युत उपभोग तथा जनपद से सॉफ्टवेयर निर्यात विशेष कर एस.टी.पी.आई. से निर्यात की नियमित समीक्षा। सौर ऊर्जा की प्रगति, नये स्थापित होटल/रेस्टोरेंट, वाणिज्यिक वाहनों के पंजीकरण, पी.पी.पी. मोड पर निर्माणधीन बस अड्डे के निर्माण की समीक्षा। कौशल विकास स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढाने के लिए उद्योगों से समन्वय कर उसकी आवश्यकता के अनुरूप कौशल को चिन्हित करना तथा तद्नुसार कौशल प्रदान किये जाने की व्यवस्था तथा जनपद में आये घरेलू एवं विदेशी पर्यटको की संख्या एवं पर्यटकों की संख्या एवं पर्यटक स्थल पर विकसित किये जा रहे वे साइड एमेनिटीज के प्रगति की समीक्षा। जनपद के पेट्रोल डीजल और सी.एन.जी. की कुल बिक्री, जिला घरेलू उत्पाद अनुमान तैयार किये जाने हेतु प्रयोग में लाये गये संकेताकों तथा जिला अर्थव्यवस्था रिपोर्ट तैयार किये जाने के कार्यों की समीक्षा शामिल है।