बिजली चली जाये तो तुरन्त बजाएं कंट्रोल रूम, पावर हाउस की घंटी ।

Oplus_16908288
बिजली चली जाये तो तुरन्त बजाएं कंट्रोल रूम, पावर हाउस की घंटी ।
संत कबीर नगर –
बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। जनपद के शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में यदि बिजली चली जाये तो उपभोक्ता तुरन्त अपने क्षेत्र के पावर हाउस की घंटी बजाएं । उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु जनपद के पावर हाउस का नम्बर नीचे दिया जा रहा है, जिससे उनकी समस्या का हल तुरन्त मिल सके –
क्रम संo पावर हाउस / कंट्रोल रूम का नाम मोबाइल नम्बर व्हाट्सप्प नम्बर क्षेत्र
1. कंट्रोल रूम 05547-297632 — सम्पूर्ण जनपद के उपभोक्ताओं के लिए
2. खलीलाबाद टाउन 8543037649 8543037649 बंजरिया,बिधियानी, बरदहिया बाजार,गोला बाजार,नेदुला, पठखौली आदि
3. औद्योगिक क्षेत्र 7497908554 — मोहद्दीनपुर, अंसार टोला, पठान टोला, कृष्णा नगर, सरौली, बड़गो, ARTO ऑफिस आदि
4. हरिहरपुर 7379055330 — हरिहरपुर, महुली, विश्वनाथपुर, भक्ता, खोरिया, भगवतीपुर आदि
5. धनघटा तहसील 9415684131 — धनघटा तहसील, लहुरे, कटहा, ननिहा आदि
6. मुखलिसपुर 9453048064 — नाथनगर, मुखलिसपुर, जयराम पट्टी, शनिचरा बाजार आदि
7. पौली चौराकला 9415081346 — पौली, शनिचरा पारा आदि
8. खलीलाबाद ग्रामीण 8543037649 — साउथ वेस्ट मगहर कताई मिल आदि
9. औद्योगिक क्षेत्र ग्रामीण 7497908554 — मगहर, बघौली, उतरावल, कांशीराम आदि
10. हैंसर 9453048065 — हैंसर, डाडेग़ांव, बड़गो आदि
11. मोलनापुर 9793600948 — मोलनापुर, काली जगदीशपुर, टुंगपार, पीडिया आदि
इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम का नम्बर 05547-297632, 24 घंटे सक्रिय है । कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिशासी अभियंता, विद्युत परीक्षण खंड खलीलाबाद को बनाया गया है ।
“राष्ट्रहित में बिजली बचायें”
अधिशासी अभियन्ता
वि0वि0 खण्ड-खलीलाबाद
सन्तकबीर नगर
पत्रांक : 3760 ./वि0वि0खं0(ख0) सं0क0न0/प्रेस वि0/ दिनांक : 31/ 05/2025
प्रतिलिपिः-
1. जिला सूचना अधिकारी, जनपद –सन्तकबीर नगर को इस अनुरोध के साथ प्रेषित है कि कृपया उपरोक्त सूचना/विज्ञप्ति का प्रकाशन समस्त दैनिक हिन्दी समाचार पत्रों के स्थानीय पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित कराने का कष्ट करें ।
2. मुख्य अभियन्ता (वितरण), पू0वि0वि0नि0लि0 बस्ती क्षेत्र, बस्ती को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
3. अधीक्षण अभियन्ता, वि0वि0 मण्डल सन्तकबीर नगर को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
4. सूचना पट पर चस्पा हेतु ।
अधिशासी अभियन्ता
वि0वि0 खण्ड-खलीलाबाद
सन्तकबीर नगर