बकरीद का पर्व शांति के साथ मनाने की अपील

बकरीद का पर्व शांति के साथ मनाने की अपील
मगहर। संतकबीर नगर-खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी परिसर में बुधवार की शाम को चौकी के एसआई अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बकरीद के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर के सम्भ्रान्त लोगों ने हिस्सा लेकर भाईचारे के साथ त्यौहारों को आपस में मिल जुल कर मनाने की बात दोहराई।
बैठक के मुख्य अतिथि बैठक को सम्बोधित करते हुए सभासद अवधेश कुमार सिंह ने लोगों को बकरीद की अग्रिम बधाई देते हुये कहा कि यह त्याग और बलिदान का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मिल जुल कर मनायें। इसमें कहीं से कोई परेशानी हो तो प्रशासन को अवश्य बतायें। उन्होंने कहा कि कबीर जैसे महान समाज सुधारक संत की परिनिर्वाण स्थली होने के नाते यहां के गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए इस त्यौहार को आपसी सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। जिससे आपसी प्रेम सद्भावना कायम रह सके। ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। किसी तरह की कोई समस्या आती है तो उसे पुलिस को जरूर बतायें। पीस कमेटी की बैठक में अवधेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, आतिफ ओवैद, मेंहदी हसन, मो.असअद अंसारी, विक्की खान, सुहेल अख्तर, अहमद अली, दुर्गेश यादव, ग्राम प्रधान असजद अंसारी, राधेश्याम यादव, प्रदीप सिंह, सूबेदार यादव, विजय सिंह, अनिल चौहान, मंगरू मास्टर, विजय गुप्ता, अरमान खान आदि लोग मौजूद रहे।