मास्टर रोल के मुताबिक कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य

मास्टर रोल के मुताबिक कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य
बुधवार को खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। बरसात से पूर्व रिसिया ब्लाक को विभिन्न गांव मे मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्य मे तेजी से पूरा किया जा रहा है। मस्टर रोल के मुताबिक मनरेगा के मजदूर तेजी से कार्य पूरा करने मे लगे हुए है। इस कार्य के देख रेख की पूरी कमान खंड विकास अधिकारी कर रहे है। वे लगातार क्षेत्र मे मनरेगा के तहत होने वाले कार्य का निरीक्षण भी कर रहे है।
रिसिया ब्लाक के मदारागड़ी में चकरोड मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा है इस कार्य में मनरेगा मजदूर लगे हुए हैं जिसका निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम ने किया है। खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रताप गौतम ने बताया की बरसात के आगमन के पूर्व जल निकास के समुचित व्यवस्था के लिए रिसिया के मदारागड़ी में दर्जनों से अधिक मनरेगा मजदूर भूरे के खेत से मोलहे के बाग तक चकरोट पटाई कर रहे है। रिसिया ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के द्वारा सड़क पटाई, नाले की साफ सफाई, का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मास्टर रोल के मुताबिक मनरेगा मजदूर कार्य करते हुए पाए गए हैं। सतगुरु के खेत से मनिराम के खेत तक तथा लक्ष्मी नारायण के खेत से हमेली के खेत तक मिटटी पटाई का कार्य तेजी से प्रगति पर है इसके अतिरिक्त रघुनाथपुर मे भी मस्टररोल के मुताबिक कार्य कराया जा रहा है।