बहराइच एकीकृत बागवानी मिशनके अन्तर्गत किसान कर सकते है

बहराइच एकीकृत बागवानी मिशनके अन्तर्गत किसान कर सकते है
विभिन्न प्रकार की खेती: उद्यान अधिकारी
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 28 मई। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि कृषकों को औद्यानिक विकास की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रदेश सरकार उद्यान विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के स्थान पर एकीकृत बागवानी मिशन(एमआईडीएच) का संचालन किया जायेगा। एकीकृत बागवानी मिशन के अन्तर्गत फल, शाकभाजी, पुष्प, मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम, मशरूम उत्पादन, औषधीय एवं सगन्ध पौध रोपण कार्यक्रम, एकीकृत कीट प्रबन्धन एवं जैविक खेती कार्यक्रम, फसल तुड़ाई उपरान्त प्रबन्धन कार्यक्रम, बागवानी में मशीनीकरण कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट आधारित कार्यक्रम सम्मिलित किये गये हैं। पंजीकरण हेतु किसान भाई, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नम्बर की सहायता से उद्यान विभाग के पोर्टल डीबीटी डाट यूपीहर्टीकल्चर डाट काम पर पंजीकरण स्वयं, जनसेवा केन्द्र व कार्यालय से कर सकते है। कृषकों का चयन ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ वरीयता के आधार पर किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कार्यक्रम में माह अपै्रल, 2025 से पंजीकरण प्रारम्भ है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयावधि में योजना प्रभारी पंकज वर्मा, मो.न. 9455108000 अथवा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।