बहराइच स्थापना एवं विनियम नीति 2025 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बहराइच स्थापना एवं विनियम नीति 2025 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
इच्छुक व्यक्ति से करायें आवेदन: डीएम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 28 मई। निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा कांट्रेक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियम) नीति 2025 को जनपद में क्रियान्वित करने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों तथा इस क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक व्यक्तियों को नीति के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाय ताकि प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों एवं क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।
डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर इच्छुक व्यक्तियों को स्थापना एवं विनियम नीति 2025 के सम्बन्ध जानकारी देकर उनसे आवेदन भी कराएं। स्थापना एवं विनियम नीति 2025 के पीछे सरकार की यही मंशा है कि आमजन को सड़क परिवहन के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों। डीएम ने कहा कि परिवहन की बेहतर सुविधाएं ही विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं। इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ अधिक से अधिक आवेदन करायें ताकि आकांक्षात्मक की तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।