आपसी प्रेम सौहार्द एवम अमन चैन पसंद जिला

आपसी प्रेम सौहार्द एवम अमन चैन पसंद जिला
रिसिया को जल्द रिपोर्टिंग चौकी की सौगात मिलेगी
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया कस्बा पुलिस चौकी पर आयोजित पीस कमेटी के मुख्य अतिथि डा राम नयन सिंह पुलिस अधीक्षक बहराइच रहे,तथा विशिष्ट अतिथि एडिशनल एस पी सिटी रामा नंद कुशवाहा,एडशिनल एस पी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी रहे।इसके अलावा सीओ सिटी,सीओ पयागपुर तथा सीओ कैंसर गंज भी अतिथि गण में शामिल थे।
बकरीद के मद्देनजर और आपसी भाई चारा मिलन कार्यक्रम में सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था थी।मुख्य अतिथि ने संबोधन के पूर्व प रवि शंकर गुरु जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डा राम नयन सिंह एस पी बहराइच ने संबोधित करते हुए एच कहा कि बहराइच का क्षेत्र व्यापार का कारीडोर है , इस क्षेत्र के मेहनत कश युवा अनवरत बिना रुके कार्य करने में दक्ष है ,बहराइच अमन चैन पसंद आपसी भाईचारा तथा प्रेम का प्रतीक जिला है।यहां पर शिक्षित और उधोग धंधे वालो की भी संख्या ज्यादा है। रिसिया संवेदन शील होने के साथ कई त्योहारों पर आपसी भाई चारा की मिशाल पेश की है। लेकिन एक दाग लगने के कारण शंका बनी रहती है।फिर भी इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम भाई चारा बनाकर रहते है ,जो एक अच्छी बात है।रिसिया के लिए रिपोर्टिंग चौकी की मांग उठने पर एस पी बहराइच ने बहुत जल्द रिसिया कस्बे में रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना का आश्वासन दिया है।,इसके पूर्व एडिशनल एस पी ग्रामीण और सिटी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मदन लाल थाना प्रभारी रिसिया ने किया।
इस अवसर पर संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि,चेयर मैन प्रतिनिधि रामू लाल,पूर्व चेयर मैन राजेश निगम,पूर्व चेयर मैन
महमूद अहमद, हाजी वसीम शेरवानी,,मो शफीक पूर्व प्रमुख, डा राजू निगम, फरमान खान,समसुद्दीन,सरोज सिंह, राम शंकर सिंह, बल्लू खां, कारी तौकीर रजा, अफरोज खान, निजामुद्दीन खान प्रधान,राकेश निगम,आकाश गुप्ता,जुबेर खान,राम मिलन,राजू पाल,चुन्ना चाचा, सहित मौजूद रहे।