टेक होम राशन का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

टेक होम राशन का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
और बेहतर ढंग से कार्य करने का दिया निर्देश
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत दरौली में स्थित गुरु वशिष्ठ प्रेरणा लघु उद्योग टीएचआर सेंटर( टेक होम राशन) का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बुद्घवार को किया गया। डीएम ने इस उद्योग में लगने वाले बिजली आपूर्ति के बारे में नोडल अधिकारी बीएमएम सतीश कुमार सिंह से जानकारी लिया गया। जिस पर बीएमएम ने बताया कि समय-समय पर बिजली मिल जा रही है। डीएम ने भुगतान संबंधी जानकारी तथा किस किस तहसील में आपूर्ति की जाती हैं, के बारे में जानकारी हासिल किया गया। श्री सिंह ने बताया कि साऊंघाट व रुधौली के ब्लाँक को सप्लाई की जा रही है। कहा कि अधिक दूरी होने के कारण हरैया में आपूर्ति नहीं किया जा रहा हैं। डीएम ने नोडल अधिकारी से पूछा कि किस महीने का उत्पादन हो रहा है। जिस पर बताया कि दिसंबर 2023 का उत्पादन का कार्य चल रहा है। डीएम ने उद्योग में काम करने वाली महिलाओं की संख्या पूछा तो उन्होंने बताया कि इसमें कुल 20 महिलाएं शीफ्टवाइज काम करती हैं। मौके पर नौ महिलाएं काम करती पायी गई।निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि उद्योग में आटा, बेसन, हलुआ सहित विभिन्न पदार्थो का उत्पादन चल रहा था। डीएम ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेहतर ढंग से लघु उद्योग का कार्य किया जाय। जिससे कि यह उद्योग और उन्नति कर सके।
इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, अशोक यादव, नंदलाल राम, राजमणि, शांति, सीमा, प्रमिला, पूनम शर्मा, ज्योति सहित लोग मौजूद रहें।