ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर चारों ओर धूम, नानकपुरा के सभासद राकेश निगम ने भी प्रसाद बांटा

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर चारों ओर धूम, नानकपुरा के सभासद राकेश निगम ने भी प्रसाद बांटा
हे दुख भंजन मारुति नंदन,सुन लो मेरी पुकार__
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर रिसिया के विभिन्न स्थानों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर भजनों की धुनों पर भंडारे के साथ प्रसाद बांटे गए है ।सुबह से ही सुंदर काण्ड के पाठ हो रहे थे।
रिसिया कस्बे में सुबह से ही मंदिरों में पूजन अर्चन पाठ किए जा रहे थे,हनुमान मंदिरों में हनुमान जी की प्रतिमाओं पर सिंदूर का लेपन किया जा रहा था,सुंदर काण्ड के पाठ पढ़े जा रहे थे, मधुर भजन हे दुख भंजन,मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार। पवन सुत विनती बारंबार।। चल रहे थे।
दोपहर के समय इंदिरा नगर के हनुमान मंदिर, ऋषि भूमि के शिवाला शिव मंदिर,बाबा पेड़ा चौराहा,अग्रवाल अतिथि भवन,इंडियन बैंक के निकट भंडारे चल रहे थे,जिनमे शरबत,चोला पूड़ी कचौड़ी,चावल, मीठा बूंदी आदि सब शामिल थे,वार्ड नानक पूरा के सभासद राकेश निगम के आवास पर विधिवत पूजन के बाद प्रसाद बांटे गए है।
जिनमे मोनू जयसवाल, शशांक यज्ञ सैनी,सोमू मोदनवाल,विशेष अग्रवाल,मंडन महराज,हरी अग्रवाल,प्रभात गुप्ता सहित शामिल रहे।