जनपद बहराइच में सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्रा मंत्री बेबी रानी मौर्य सहित हजारों लोगों ने लिया हिस्सा भारत माता की जय से गूंजा शहर बहराइच

जनपद बहराइच में सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्रा मंत्री बेबी रानी मौर्य सहित हजारों लोगों ने लिया हिस्सा भारत माता की जय से गूंजा शहर बहराइच
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद सेना के सम्मान में भाजपा ने बहराइच में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया ।
प्रदेश मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शहीद पार्क से तिरंगा यात्रा शुरू की गई यात्रा में एन सीसी कैडेड , महिलाएं और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की । तिरंगा यात्रा का मार्ग शहीद पार्क से शुरू होकर पीपल तिराहा, घंटाघर और छावनी होते हुए राम जानकी पंचायती मंदिर तक रहा। यात्रा के दौरान पूरे शहर में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडे, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नगर विधायक अनुपमा जयसवाल, जिल पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, महेश अग्रवाल, सरोज कुमार सिंह, निशंक त्रिपाठी और राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।