दिब्यांग शिविर में 16 का दिब्यांग प्रमाण-पत्र तो 18 लोगों को सहायक उपकरण हेतु किया गया चिन्हित

0

दिब्यांग शिविर में 16 का दिब्यांग प्रमाण-पत्र तो 18 लोगों को सहायक उपकरण हेतु किया गया चिन्हित !

बस्ती-

दिब्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उप्र के सहयोग से गुरुवार को विकास खंड साऊंघाट के ब्लॉंक सभागार में एक दिवसीय दिब्यांग शिविर का आयोजन किया गया। विकास क्षेत्र के 87 ग्राम पंचायतों में से कुल 36 दिब्यांग शिविर में पहुँचें। इस शिविर में 16 दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। जिसमें दृष्टि दिब्यांगता के दो, श्रवण दिब्यांगता के एक, अस्थि दिब्यांगता के 13 तथा सहायक उपकरण हेतु कुल 20 लोगो को चिन्हित किया गया। जिसमें से चार लोगों ने मोटराईज ट्राइसाईकिल हेतु अपना आवेद किया हैं। शिविर में यूडी-आईडी, दिव्यांग शादी, विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दिव्यांग पेंशन, करेक्टिव सर्जरी, दिब्यांग दुकान संचालन योजना व सहायक उपकरण सहित अन्य योजनाओं के लिए पंजीकरण किया गया। जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 16 लोगो का दिब्यांगता प्रमाण पत्र, बनाया गया !

शिविर में ऑर्थो सर्जन डॉक्टर शरदेन्दु कुमार सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ दिलीप कुमार मौर्या, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ० एके मल्ल, नेत्र सर्जन डाक्टर वीके यादव, ऑडियोलोजिस्ट कमलेश कुमार शर्मा, जिला दिब्यांग पुनर्वास केंद्र के मल्टीपरपज रिहेब्लीटेशन वर्कर संगीता यादव, ऑर्थोटिक्स तकनीशियन विजय कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार शिव मूर्ति यादव, जय प्रकाश, सीएमओ आफिस के लिपिक हरेंद्र प्रसाद, विवेकानंद लोक विकास संस्थान बस्ती के सचिव राधेश्याम चौधरी ने शिविर में सहयोग किया l

इस शिविर में सुजीत कुमार, कौशिल्या, हेमंत कुमार, सत्यराम, पप्पू, इंद्रजीत, दुर्गावती, श्रेया, राम मूरत, राधेश्याम, मोहम्मद वसीम, मो० अयूब, प्रमोद कुमार, राम केश सहित का परीक्षण करके प्रमाण पत्र बनाया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...