बाइक और ऑटो में भिड़ंत बाइक सवार की मौके पर मौत

बाइक और ऑटो में भिड़ंत बाइक सवार की मौके पर मौत !
गोरखपुर – सहजनवा थाना क्षेत्र के तिलौरा सिसई मार्ग पर मुज़ौली के पास सामने से टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो पलट गया। बाइक बेचन निषाद पुत्र राम लाल निवासी कालेसर थाना गीडा के नाम से रजिस्ट्रेशन हुआ है। बताया जा रहा है मृतक की पहचान ओम प्रकाश निषाद के रूप में हुई है जो बेचन का दामाद बताया जा रहा है जो मूल रूप से घुरापाली थाना बखिरा का निवासी है वह अपने घर से सहजनवा बैंक में पैसा जमा करने गया था और वापस घर जा रहा था अभी वह मुजौली गांव के पास ही पहुंचा था कि सामने आ रहा ऑटो में भीड़ गया जिससे उसके सर पर गम्भीर चोट लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सहजनवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पीएम के लिए भेजा।वही ऑटो को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।