शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार , गया जेल

Oplus_16908288
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार , गया जेल !
बखिरा , संत कबीर नगर । शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । आरोपी अभिषेक शर्मा पर एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर चार साल से दुष्कर्म करने तथा बाद में शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में दिनांक 13 मई 2025 को पीड़िता ने स्वंय अभियोग पंजीकृत कराया है । उसका आरोप है कि दूसरे गांव अठलोहिया थाना बखिरा निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा के बहन की सिलाई व सौन्दर्य प्रसाधन की दुकान बभनी चौराहे पर है । उसके दुकान पर मैं ईमेल बनवाने गई थी । दुकान पर उसके भाई अभिषेक का आना जाना था । उसने मेरे मोबाइल में अपना नम्बर सेव कर दिया और फोन पर बात करने लगा । बात करते – करते शादी की बात करने लगा । मैंने मना किया तो उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करुंगा । मेरे द्वारा यह कहा गया कि अपने परिवार वालों से बात कर लो । वह आश्वासन देते हुए बार – बार झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । यह सिलसिला चार साल तक चलता रहा । मेरे द्वारा एक बार पुनः यह कहने पर कि परिवार वालों से बात कर लो तो कहा कि बड़ी बहन की शादी हो जाने पर शादी कर लूंगा । उसके परिवार के लोग शादी करने से मना कर दिए तथा रास्ते से हटाने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक शर्मा व उसके परिजनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत होने के 48 घंटे के अंदर ही आरोपी को उप निरीक्षक राजेश कुमार ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया ।