दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार , गया जेल

Oplus_16908288
दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार , गया जेल !
बखिरा , संत कबीर नगर । दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी पति विजय कुमार को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । मामला बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम सांगठ का है । पुलिस ने पति व सास के विरुद्ध दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत किया था ।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने सिंह ने बताया कि प्रकरण में मृतका के पिता सुरेश गुप्ता पुत्र सेतु गुप्ता ग्राम मोरालहा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ने दिनांक 13 मई 2025 को अभियोग पंजीकृत कराया है । उसका आरोप है कि उसने अपनी पुत्री की शादी ढ़ाई वर्ष पूर्व विजय कुमार पुत्र सर्वजीत निवासी ग्राम सांगठ थाना बखिरा के साथ किया था । उसकी पुत्री को एक डेढ़ वर्ष का बेटा है तथा उसके पेट में छह माह का बच्चा था । दिनांक 13 मई 2025 को सुबह चार बजे विजय कुमार व उसकी माता ने दहेज के लिए कमरे में बंद करके पुत्री की हत्या कर दिए । सूचना मिलने पर अपने लड़के अभिषेक के साथ आया हूं । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पति एवं सास के विरुद्ध दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आरोपी विजय कुमार को दुर्गजोत तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।