माउंट वैली अकादमी का छात्र अंश राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयनित

Oplus_16908288
माउंट वैली अकादमी का छात्र अंश राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयनित!
मगहर । संत कबीर नगर –
माउंट वैली अकादमी में अध्ययनरत अंश यादव पुत्र चंद्रभान यादव का चयन समाज कल्याण विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति में कक्षा 6 के लिए हुआ है। जिसमे प्रवेश के लिए मंडल स्तर पर परीक्षा 30 मार्च को हुई। परीक्षा परिणाम 14 मई को घोषित किया गया। इनके चयन पर विद्यालय प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव ने छात्र की सफलता पर बधाई देते हुए छात्र को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सभी शिक्षकगण रजनीश, बाबुल्लाह, आनंद ,जनार्दन सिंह, किरण, अलीजा , कंचन उपस्थित रहे।