सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन।

भाजपा मंत्री द्वारा सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन।
भाजपा मंत्री विजय शाह के अभद्र टिप्पणी से आहत हुई नारी समाज ।
भाजपा मंत्री विजय शाह के अभद्र टिप्पणी से उठा भारतीय सेना पर कई सवाल।
भाजपा मंत्री विजय शाह के कथनानुसार जाति देखकर भर्ती देना चाहिए भारतीय सेना को।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 15 मई 2025 को समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्षा प्रिया पाठक द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष डी0एम0 को लिखित ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्षा प्रिया पाठक ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री रहे विजय शाह द्वारा भारतीय सैन्य महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह को तत्काल पद से हटाने तथा उन पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष लिखित ज्ञापन दिया गया।
भाजपा सरकार के लिए अपनी सत्ता से बढ़कर कुछ भी नहीं है सोफिया कुरैशी के ऊपर अभद्र बयान देकर भाजपा सरकार के मंत्री ने साबित कर दिया कि उनकी सरकार महिलाओं के प्रति क्या सोच रखती है। अगर ऐसा नहीं होता तो अब तक भाजपा सरकार ऐसे मंत्री से इस्तीफा ले लिया होता , मगर ऐसा अभी तक नहीं किया गया।
इससे साफ जाहिर होता है कि सत्ता में बैठकर कुछ भी किया जा सकता है और सत्ता में रहने पर सत्ता के लोगों का कुछ नहीं होगा।
सोफिया कुरेशी भारतीय सेना में एक उच्च पद पर कार्य कर रही महिला अधिकारी है ,जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ऐसे सैन्य महिला के ऊपर भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने अभद्र टिप्पणी किया।
जो की सैन्य महिला अधिकारियों की ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक नारी जाति तथा भारतीय सेना का अपमान है ।
भाजपा मंत्री द्वारा महिला सेना सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय सेवा में कार्य कर रहे मुस्लिम समाज के लोग जितने भी हैं क्या वह आतंकवादियों के भाई हैं। परमवीर चक्र से सम्मानित स्वर्गीय वीर अब्दुल हमीद जो पाकिस्तानियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे क्या वह भी आतंकवादियों के भाई थे । भारतीय सेवा में भारती मुस्लिम समाज अगर उग्रवादियों के भाई-बहन होने लगे तो फिर भारत सरकार को भारतीय सेना में मुस्लिम समाज की भर्ती पर रोक देना चाहिए।
यही नहीं इसी क्रम में 2020 में मशहूर फिल्म एक्ट्रेस सा विद्या बालन की फिल्म शेरनी जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के जंगलों में होना तय था ।
परंतु वन मंत्री रहे विजय शाह ने शूटिंग रुकवा दिया था। इसका कारण विद्या बालन को डिनर वन मंत्री विजय शाह द्वारा बुलाया गया था। लेकिन अभिनेत्री विद्या बालन डिनर पर आने से मना कर दिया गया था। ऐसा कुछ अखबारों में प्रकाशित हुआ था।